Tuesday, April 26, 2011

संस्कारित - कल्पतरु


       संस्कारित-पौधा
बच्चा होता, जैसे छोटा कोमल पौधा |
बढ़ता अपनी ही मस्ती में, अपनी ही वह धुन में होता |
लेकिन जग को नहीं पसंद, उसकी मस्ती उसकी धुन |
उसे उसकी जग-जननी से उखाड़,
रोपा सामाजिक गमले में,
अपने-अपने मज़हब की मिट्टी डाल |
फिर जैसे-जैसे बड़ा हुआ,
शुरू हुआ उसको देना एक विशेष आकार |

कुछ अनचाही डालों को काटा,
कुछ मनचाही को बाँध दिया |
जिसे चाह जैसे मोड़ दिया,
जो थी पसंद उन्हें छोड़ दिया |
जिसे बढ़ना दिव्य ऊँचाई था,
उसे हमने स्वार्थवश रोक दिया |

उसकी जड़ों को भी हमनें,
काटा-छांटा बढ़ने न दिया |
जो बढ़ना चाहती थी अपने, चेतन की गहरे में,
उसे सुन्दर, आकर्षक, चपटे गमले की उथली मिट्टी में,
कुछ बाहर दिखलाने को, कुछ अन्दर जिन्दा रखने को,
ऐसे ही बस छोड़ दिया |

उसमें जो भी छोटे-छोटे, फल स्वार्थ के शोभित होते,
नहीं किसी भी काम के होते |
उसमें वे परमार्थ के फल, जो सभी को तृप्ति देते,
नहीं कभी भी फलित हैं होते |

ऐसे हमने वह पौधा, जो ऊपर बढ़,
भव्य, दिव्य हो सकता था |
ऐसे हमने वह पौधा, जो अन्दर बढ़ गहराई में,
अपने चेतन से जुड़ सकता था|
ऐसे हमने वह पौधा, जिसके फल,
इस जग में बहुतों को तृप्ति दे सकते थे |
उसे हमने अपने स्वार्थ की खातिर,
बना दिया एक ‘बोनसाई’ बस बौना सा |
फिर उसे औरों को दिखाने,
बस अपनी ही तारीफ़ पाने,
‘ड्राइंगरूम’ में सजा दिया |

4 comments:

  1. कुछ अनचाही डालों को काटा,
    कुछ मनचाही को बाँध दिया |
    जिसे चाह जैसे मोड़ दिया,
    जो थी पसंद उन्हें छोड़ दिया |
    जिसे बढ़ना दिव्य ऊँचाई था,
    उसे हमने स्वार्थवश रोक दिया |
    बच्चे और पौधे की समानता का बिम्ब लिए , सन्देश देती हुई बहुत सुन्दर भाव लिए यह रचना बधाई .....
    आपके ब्लाग पर मेरी पहली हाजिरी है

    ReplyDelete
  2. इस जग में बहुतों को तृप्ति दे सकते थे |
    उसे हमने अपने स्वार्थ की खातिर,
    बना दिया एक ‘बोनसाई’ बस बौना सा |
    फिर उसे औरों को दिखाने,
    बस अपनी ही तारीफ़ पाने,
    ‘ड्राइंगरूम’ में सजा दिया |


    अत्यंत सटीक विचारों से परिपूर्ण समसामयिक विमर्श करती कविता के लिए हार्दिक बधाई...

    ReplyDelete
  3. धार्मिक मुद्दों पर परिचर्चा करने से आप घबराते क्यों है, आप अच्छी तरह जानते हैं बिना बात किये विवाद ख़त्म नहीं होते. धार्मिक चर्चाओ का पहला मंच , धर्मनिरपेक्ष नहीं धार्मिक बनिए.
    यदि आप भारत माँ के सच्चे सपूत है. धर्म का पालन करने वाले हिन्दू हैं तो
    आईये " हल्ला बोल" के समर्थक बनकर धर्म और देश की आवाज़ बुलंद कीजिये...
    अपने लेख को हिन्दुओ की आवाज़ बनायें.
    इस ब्लॉग के लेखक बनने के लिए. हमें इ-मेल करें.
    हमारा पता है.... hindukiawaz@gmail.com
    समय मिले तो इस पोस्ट को देखकर अपने विचार अवश्य दे
    देशभक्त हिन्दू ब्लोगरो का पहला साझा मंच
    हल्ला बोल

    ReplyDelete
  4. ""बच्चा होता, जैसे छोटा कोमल पौधा |
    बढ़ता अपनी ही मस्ती में, अपनी ही वह धुन में होता |
    लेकिन जग को नहीं पसंद, उसकी मस्ती उसकी धुन |
    उसे उसकी जग-जननी से उखाड़,
    रोपा सामाजिक गमले में,
    अपने-अपने मज़हब की मिट्टी डाल |
    फिर जैसे-जैसे बड़ा हुआ,
    शुरू हुआ उसको देना एक विशेष आकार |""
    पहली बार आपके ब्लॉग पर आया अच्छा लगा
    इस पद्य में आपकी मोहक शैली का ऐसा जबरदस्त आकर्षण है कि इसे पढ़ते वक्त रचनात्मक लेखन सा पाठ सुख मिला।
    आपके जज्बे को सलाम !

    ReplyDelete